अब Google Pay और Paytm भी वसूलेगा एक्स्ट्रा चार्ज, रिचार्ज करना हुआ महंगा

Sandesh Wahak Digital Desk : अगर आप भी फोन रिचार्ज करने के लिए GPay और Paytm से करते हैं। तो अब ये आपकी जेब के लिए भारी पड़ने वाला है। दरअसल यूपीआई ऐप Paytm और GPay से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। अगर आप इन ऐप से मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं। तो आपको इसकी फीस देनी होगी। इसका मतलब ये है कि मोबाइल रिचार्ज अमाउंट के अलावा आपको रिचार्ज के लिए कुछ और रुपये प्लेटफॉर्म को देने होंगे।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पेटीएम से रिचार्ज करते समय ली जा रही प्लेटफार्म फीस का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। हमने जब व्यक्तिगत तौर पर चेक किया तो कंपनी रिचार्ज पैक के हिसाब से अलग-अलग प्लेटफार्म चार्ज ले रही है। यह चार्ज 1 रुपये से लेकर पेमेंट के हिसाब से 5 और 6 रुपए तक जाता है। अगर आप एयरटेल पर 2,999 रुपये का रिचार्ज साल भर का करवाते हैं। तो कंपनी आपसे 5 रुपये प्लेटफार्म फीस चार्ज करेगी।

UPI एप की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay ने भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर दिया है। कंपनी 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये चार्ज क्यों कंपनियां ले रही हैं तो दरअसल, यूपीआई ऐप की सर्विस के बदले कंपनियां आपसे फीस ले रही हैं।

Google Pay और Paytm ने भी Phone Pay की राह पर चलना शुरू कर दिया है। अब ये दो कंपनियां भी प्लेटफार्म फीस ले रही हैं। दरअसल, फोन-पे लंबे समय से मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रहा है। अभी तक यूजर्स फोन-पे के बजाय गूगल-पे और पेटीएम से रिचार्ज करना पसंद करते थे लेकिन अब इन ऐप्स ने भी प्लेटफॉर्म फी चार्ज करना शुरू कर दिया है।

ध्यान दें, फिलहाल google Pay और पेटीएम केवल मोबाइल रिचार्ज पर प्लेटफॉर्म फी चार्ज कर रहे हैं। दूसरी तरह के बिल पेमेंट फिलहाल फ्री रहेंगे। हो सकता है कंपनी आने वाले समय में इनके लिए भी कुछ एडिशनल चार्ज ले।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.