अब चाय नहीं इस पर चर्चा करेगी बीजेपी, लोकसभा चुनाव के लिए यह है मास्टर प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का पूरा पूरा वक्त है लेकिन BJP ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं उनका टारगेट 80 सीटों पर जीत का है, इसको अचीव करने के लिए BJP ने पहली बार चाय पर चर्चा की जगह टिफिन पर चर्चा का प्लान बनाया है। वहीं इसके तहत पार्टी के मंत्री, सांसद घर-घर पहुंचेंगे, लोगों के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे।
वहीं 30 दिन के महाजनसंपर्क के जरिये इसमें सोशल मीडिया से लेकर घर के दरवाजे तक पहुंचने की BJP की रणनीति है। जनसंपर्क के इस मास्टर प्लान में जहां युवाओं को सोशल मीडिया से इंफ्लुएंस किया जाएगा। वहीं मिडिल एज, सीनियर सिटीजन और महिलाओं को घर-घर पहुंचकर बताया जाएगा कि पार्टी ने अब तक क्या-क्या किया है।
वहीं इस अभियान में केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारियों से लेकर पार्टी के कोर कैडर को भी शामिल किया गया है, साथ ही पार्टी और उनके काम के बारे में लोगों को बताएंगे।
Also Read: मोदी सरकार के 9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, लूटी गई जनता की कमाई : खड़गे