Cancer से बचाएगी अब ‘100 रुपए’ की टैबलेट, टाटा मेमोरियल सेंटर का यह बड़ा दावा आया सामने

Cancer Treatment Tablet : कैंसर एक लाईलाज बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। बता दें यह बीमारी दुनियाभर में कई लोगों को प्रभावित करती है और कई लोगों की मौत का कारण भी बनती है।

दूसरी ओर अब इस गंभीर और जानलेवा बीमारी को लेकर एक उम्मीद जगाने वाली खबर सामने आई है, जहां हाल ही में टाटा ने एक शोध में यह दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की संभावित दवा ढूंढ ली है, जो कैंसर सेल्स को फिर से बढ़ने से रोक सकती है बल्कि इसकी कीमत भी बजट में फिट होने वाली है। आइये जानते हैं इस दवा के बारे में विस्तृत से –

कितनी है इस टैबलेट की कीमत | Cancer Treatment Tablet Price

टाटा मेमोरियल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र बडवे ने इसके बाबत जानकारी देते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने अपने नए शोध के जरिए कैंसर ट्रीटमेंट थेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने के साथ कैंसर के दोबारा बढ़ने या होने से रोकने के लिए एक बेहतरीन टैबलेट विकसित की है, जिसकी कीमत मात्र 100 रुपए है।

वहीं उन्होंने कहा कि टाटा के डॉक्टर्स इस टैबलेट पर करीब एक दशक से काम कर रहे हैं, जहां इस दवा को जून-जुलाई में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से मंजूरी मिलने की संभावना है।

ऐसे करेगी काम यह टैबलेट | Cancer Treatment Tablet 

बता दें इस दवा के सफल परीक्षण के लिए डॉक्टर्स ने चूहों को रेस्वेराट्रोल और कॉपर (R+Cu) के साथ प्रो-ऑक्सीडेंट टैबलेट दीं। वहीं R+Cu ऑक्सीजन रेडिकल प्रोड्यूस करता है, जो इन क्रोमैटिन पार्टिकल को नष्ट कर देता है।

दूसरी ओर जब मौखिक रूप से इस टैबलेट को दिया गया तो पेट में इससे ऑक्सीजन रेडिकल्स प्रोड्यूस हुए, जो ब्लड सर्कुलेशन में प्रवेश करने के लिए जल्दी से अवशोषित हो जाते हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन रेडिकल्स सर्कुलेशन में जारी क्रोमैटिन पार्टिकल को नष्ट कर देते हैं और ‘मेटास्टेसिस’ को रोकते हैं।

Also Read : Pancreatic Cancer: पंकज उधास की पैंक्रियाज कैंसर ने ली जान, जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव का तरीका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.