UP News: कुख्यात टाइगर गैंग का ईनामी बदमाश शिवदत्त राय गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के कुख्यात टाइगर गैंग के सक्रिय सदस्य और 50,000 रुपये के इनामी अपराधी शिवदत्त राय को गिरफ्तार कर लिया है। वह हत्या और डकैती के मामले में पिछले ढाई वर्षों से फरार चल रहा था।

गिरफ्तारी मंगलवार को दोपहर 1:25 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाले मार्ग पर गौतमबुद्ध नगर के बीटा-2 थाना क्षेत्र में की गई। एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शिवदत्त राय नोएडा जाने की फिराक में है। मुखबिर की निशानदेही पर उसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया।

अपराध का इतिहास

शिवदत्त राय, जो कि बिहार के बेगूसराय जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का निवासी है, के खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

मामला 1: 2 सितंबर 2022 को शिवदत्त राय ने अपने चचेरे भाई सुशील राय और शिवलोचन राय के साथ मिलकर सुबोध राय के बेटों अवनीश और रजनीश पर हमला किया था। इस दौरान ट्रैक्टर लूट लिया गया और गोली मारकर दोनों को घायल कर दिया गया, जिसमें अवनीश की मौत हो गई थी। इस घटना के संबंध में थाना तेघड़ा, जनपद बेगूसराय में मुकदमा संख्या 253/22 धारा 396 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।

मामला 2: 18 अगस्त 2023 को शिवदत्त राय ने सुबोध राय के परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाने के लिए उनके घर पर चढ़कर गोलियां चलाई थीं। इस संबंध में मुकदमा संख्या 256/23 धारा 307/120बी/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

संयुक्त अभियान में हुई गिरफ्तारी

बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ, नोएडा की संयुक्त टीम ने शिवदत्त राय को गिरफ्तार किया। कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तारी के बाद शिवदत्त राय को विधिक प्रक्रिया पूरी कर डीआईयू, बेगूसराय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुरस्कार घोषित अपराधी

शिवदत्त राय की गिरफ्तारी पर बिहार पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित किया था। डीआईयू बेगूसराय पुलिस अब शिवदत्त राय के खिलाफ अन्य लंबित मामलों की जांच कर रही है। इस गिरफ्तारी को कानून-व्यवस्था की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Also Read: UP News: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.