UP Police में 52000 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन, जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर जल्द ही भर्तियां होने वाली है। जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड UPPRPB की तरफ से 52000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा, वहीं इस भर्ती के लिए राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां कर ली गई हैं।
बता दें कि इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई महीने में ही जारी होने वाला था लेकिन अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आयी है। बता दें यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बनने के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 12 वीं पास की योग्यता हो, इसके साथ ही उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो इस वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 18 साल मांगी गई है।
इसके साथ ही 22 साल से ज्यादा उम्र वाले इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं, इस वैकेंसी के लिए आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी। बता दें कॉन्स्टेबल के पद पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से होता है, वहीं लिखित परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी UP Police PET में शामिल होना होगा।
इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट में सेलेक्ट होने के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड का आयोजन होता है।
Also Read: यूपी पॉलिटेक्निक की Answer Key हुई जारी, ऐसे करिये चेक