मणिपुर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, कांग्रेस कर रही हंगामा
Sandesh Wahak Digital Desk: आज संसद के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है, वहीं कांग्रेस ने मणिपुर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम नो-कॉन्फिडेशन मोशन ला रहे है। वहीं लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप मनिकम टैगोर ने बताया कि हम प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार को तोड़ना चाहते थे, वह संसद में आकर मणिपुर पर बयान नहीं दे रहे हैं।
हमें लगता है कि इस आखिरी हथियार का इस्तेमाल करना हमारा कर्तव्य है।कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा महासचिव के ऑफिस में जाकर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है, इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप भी जारी किया है।
दूसरी ओर बीआरएस सांसद नामा नागेश्वर राव ने भी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दायर किया है। बता दें विपक्ष जानता है कि सरकार सदन में आसानी से बहुमत साबित कर देगी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार होता है, तो प्रधानमंत्री का भाषण भी होगा।
इससे सभी पार्टियों को चर्चा का मौका मिलेगा, जहाँ यह सिर्फ सदन में सरकार को घेरने का तरीका है। वहीं अभी लोकसभा में NDA के 335 सांसद हैं। मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव 20 जुलाई 2018 में आया, तब सरकार को 325, विपक्ष को 126 वोट मिले थे।
Also Read: ISRO की बड़ी घोषणा, चांद पर पहुंचने से पहले Chandrayaan-3 ने पूरा किया अंतिम चरण