UP Politics: विधानसभा घेराव की तैयारी कर रहे प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस, किया गया नजरबंद

UP Politics: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के राज्य विधानसभा के ‘घेराव’ कार्यक्रम से एक दिन पहले यानी आज मंगलवार को पार्टी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को होने वाले ‘घेराव’ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

UP Politics

दरअसल, अमेठी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने दावा किया कि उन्हें और 100 से अधिक पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को घर में नजरबंद कर दिया गया है.

सिंघल ने कहा, “जिले के सभी 17 ब्लॉक अध्यक्षों, पदाधिकारियों, अग्रणी संगठनों के नेताओं और समिति के पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया गया है.”

पुलिस की कार्रवाई को “अलोकतांत्रिक और निंदनीय” बताते हुए सिंघल ने कहा, “लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात कहने का अधिकार है. कांग्रेस जनता की आवाज है, जिसे यह अंधी-बहरी सरकार दबाने की कोशिश कर रही है. जब यह सरकार डरती है, तो पुलिस का सहारा लेती है.”

कथित तौर पर नजरबंदी की कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 (संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए) के तहत लखनऊ में कांग्रेस के महासचिव (संगठन) अनिल यादव को जारी किए गए एक आधिकारिक नोटिस के बाद की गई हैं. नोटिस में कानून-व्यवस्था को बाधित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव और कानपुर में कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 लागू है.

UP Politics

विधानसभा के तीसरे सत्र में किसी भी प्रकार की कोई घेराव धरना अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में विधानसभा तक मार्च करने का प्रस्ताव

UP Politics

हुसैनगंज पुलिस थाने द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने सरकार की नीतियों के विरोध में बुधवार को लखनऊ में विधानसभा तक मार्च करने का प्रस्ताव रखा था.

अनिल यादव ने पुलिस नोटिस की तस्वीर के साथ ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कल हम संभल के पीड़ितों को न्याय दिलाने, किसानों को फसलों की कीमत दिलाने और बेरोजगारी के खिलाफ विधानसभा का घेराव करेंगे. देखिए कैसे तानाशाह सरकार नोटिस जारी करके हमारी आवाज दबाना चाहती है.”

वहीं, अमेठी में प्रदीप सिंघल ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर असहमति को दबाने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रशासन सच्चाई को चुप कराना चाहता है.

सिंघल ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, बढ़ती कीमतों, बुलडोजर की कार्रवाई, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति के बारे में सरकार से सवाल करने के लिए लखनऊ जाने की योजना बनाई थी. लेकिन जवाब देने के बजाय आज हमें नजरबंद किया जा रहा है.”

उन्होंने कहा, “यह अत्याचार है और यह सरकार के डर को दर्शाता है. हम डरने वाले नहीं हैं. 18 दिसंबर को हम सुनिश्चित करेंगे कि लोगों की आवाज विधानसभा तक पहुंचे.”

Also Read: CM Yogi On Priyanka Gandhi: ‘डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह…’, बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर सीएम योगी ने बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.