IPL Auction 2025: जेम्स एंडरसन ही नहीं, इंग्लैंड के इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कभी नहीं खेला IPL
IPL 2025: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसबार आईपीएल की मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है. वह पहली बार इस लीग में खेलते दिख सकते हैं. हालांकि, उनके अलावा भी इंग्लैंड के कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे जिन्होंने कभी आईपीएल में नहीं खेला. तो आइए उन नामों पर एक नज़र डालते हैं.
दरअसल, आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगी. नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें इंग्लैंड के 52 खिलाड़ी हैं.
1- एलिस्टर कुक- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अपने दौर के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी कभी आईपीएल में नहीं खेला. जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तो कुक जैसे संयम से खेलने वाले बल्लेबाज भी इस लीग का हिस्सा था, लेकिन कुक ने कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया.
2- स्टुअर्ट ब्रॉड- इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने कभी आईपीएल नहीं खेला. जबकि ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 604 विकेट, वनडे में 178 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए.
3- जोनाथन ट्रॉट- मौजूदा समय में अफगानिस्ताम के कोच जोनाथन ट्रॉट एक समय इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा थे. हालांकि, जोनाथन ट्रॉट ने भी कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया.
4- ग्रीम स्वान- अपनी जादुई स्पिन से बड़े बड़े बल्लेबाजों को ढेर करने वाले ग्रीम स्वान एक शानदार ऑफ स्पिनर थे. हालांकि, स्वान ने भी कभी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया.
5- जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इस बार ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
Also Read: Virat Kohli 5 Best Knocks: विराट की वो 5 पारियां, जिन्होंने कोहली को बना दिया ‘किंग’