उत्तरी नाइजीरिया नौका दुर्घटना, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 106

Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तरी नाइजीरिया में मंगलवार को हुई नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गयी है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने कुछ और लोगों को जिंदा बचाया है।
पुलिस प्रवक्ता ओकासनमी अजयी ने बताया कि नौका क्वारा राज्य के पटेगी जिले में नाइजर नदी में सोमवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने बताया कि 144 लोगों को अभी तक बचाया गया है।
स्थानीय प्रमुख अब्दुल गाना लुकपाडा ने कहा, ‘‘नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। उसमें करीब 300 लोग सवार थे। नौका पानी के अंदर एक बड़े लट्ठे से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई।’’
क्वारा के गवर्नर अब्दुलरहमान अब्दुलराज़क के कार्यालय ने बयान जारी कर शोक व्यक्त किया है।