पूर्वोत्तर क्षेत्र को हराकर उत्तर क्षेत्र दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा, दर्ज की बड़ी जीत
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में चार दिनों के अपने दबदबे को अंजाम तक पहुंचाते हुए शनिवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र को 511 रन से करारी शिकस्त दी। वहीं जीत के लिए 666 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र की दूसरी पारी 154 रन पर सिमट गयी।
सेमीफाइनल में उत्तर क्षेत्र का मुकाबला पांच जुलाई से मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाले दक्षिण क्षेत्र से होगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में मध्य क्षेत्र के सामने पश्चिम क्षेत्र की चुनौती होगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 58 रन से की। पलजोर तमांग और नीलेश लामिछाने ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजों को शुरूआती एक घंटे तक सफलता से रोके रखा।
निशांत सिंधू ने लामिछाने को आउट कर इस इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद पुलकित नारंग ने तमांग को चलता किया। पूर्वोत्तर की टीम मैच में अपना दबदबा बनाने में नाकाम रही लेकिन बेहतर टीम के खिलाफ खेलने के अनुभव से उन्हें काफी फायदा होगा।
Also Read: ENG vs AUS: मजबूत स्थिति में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, तीसरे दिन का खेल हुआ समाप्त