उत्तर कोरिया कभी नहीं छोड़ेगा परमाणु हथियार, किम यो जोंग ने अमेरिका को दी चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर कोरिया की ताकतवर महिला नेता और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने हाल ही में एक तीखा बयान देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चौंका दिया है। किम यो जोंग ने साफ कर दिया है कि उत्तर कोरिया कभी भी परमाणु हथियारों को नहीं छोड़ेगा, चाहे अमेरिका और उसके एशियाई सहयोगी कितना भी दबाव क्यों न बनाएं।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में प्रकाशित बयान में किम यो जोंग ने कहा कि उनके देश के पास परमाणु हथियारों का निर्माण और विस्तार करना उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान द्वारा उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के हालिया प्रयासों को ‘शत्रुतापूर्ण कृत्य’ करार दिया और कहा कि यह उत्तर कोरिया की संप्रभुता पर सीधा हमला है।
किम यो जोंग ने दो टूक कहा, “अगर अमेरिका और उसके साथी परमाणु निरस्त्रीकरण की बात करते रहेंगे तो उत्तर कोरिया इससे डरने वाला नहीं है। इसके विपरीत, हम और अधिक ताकतवर परमाणु हथियार बनाएंगे। हमारी परमाणु नीति को किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता है।”
यह बयान उस वक्त आया है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के विदेश मंत्रियों की त्रिपक्षीय बैठक में उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर नया संकल्प लिया गया था। इस बैठक में तीनों देशों ने यह दोहराया था कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त कराना एक सामूहिक जिम्मेदारी है।
बता दे, किम यो जोंग का यह बयान उत्तर कोरिया की आक्रामक विदेश नीति का संकेत है और आने वाले समय में इस मुद्दे पर तनाव और बढ़ सकता है।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया में फिर भारतीय युवक की बेरहमी से हत्या, रूममेट ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट