Heatwave Alert: भीषण गर्मी से बेहाल उत्तर भारत, 10 राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी

Weather Updates: अभी अप्रैल की शुरुआत ही हुई है, लेकिन प्रदेश में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से पार पहुंच गया है.

भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है.

Heatwave Alert

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश समेत देश के 10 राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है और गर्म हवाओं ने लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.

सावधानी बरतने की सख्त ज़रूरत

मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, खासतौर पर यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लू चलने की आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सख्त ज़रूरत है. क्योंकि फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं हैं.

मौसम विभाग ने गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा समेत करीब 10 जिलों में लू (हीटवेव) की चेतावनी जारी की है।

सभी राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी

सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है.

बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें

फिलहाल, गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं हैं. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें, खूब पानी पिएं और खुद को धूप से बचाएं.

Also Read: UP News: इन अपराधों पर लगेगा अंकुश… यूपी में कल से 1 महीने तक चलेगा खास अभियान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.