लखीमपुर में अजय मिश्रा ‘टेनी’ का नामांकन आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जनसभा को संबोधित
Lok Sabha Election 2024/S.P. Tiwari: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी प्रत्याशी पूरे लाव लश्कर के साथ अपना नामिनेशन दाखिल करेंगे। इसी कड़ी में संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अजय मिश्रा ‘टेनी’ के नामाकंन कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे।
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) में चुनावी जनसभा
https://t.co/9D6SG9uVqf— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 25, 2024
राजनाथ सिंह लखीमपुर के विलोबी हॉल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वह लखीमपुर में रोड शो भी करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी रमेश मिश्रा ने बताया कि इस दौरान खीरी और धौरहरा दोनों जगह के प्रत्याशी सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे।
Also Read: रामलला के दर्शन के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल-प्रियंका, अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ना तय!