Noida Fire: आग की लपटों में घिरा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, लोगों ने कूद कर बचाई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: नोएडा के सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में आग लगने की खबर सामने आ रही है. आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई. हालांकि, अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Noida Fire

यह आग कृष्ण अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी है. कहा जा रहा है कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भीतर फंसे लोगों ने सांस लेने के लिए शीशे तोड़ दिए गए. इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोग चौथी मंजिल से रस्सी के जरिए नीचे उतर रहे हैं.

आपको बता दें कि फायर विभाग मौके पर पहुंच गया है. और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है. कहा जा रहा है कि अभी भी भीतर दो से तीन आदमी फंसे हुए हैं. कई लोगों को बचाया गया है. और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Also Read: UP News: ‘बुलडोजर मॉडल’ को अपनी उपलब्धि नहीं मानते CM योगी, बताई वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.