UP: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस उपयुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मंगलवार तड़के पुलिस जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की जांच में जुटी थी कि तभी एक बाइक पर तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे रुकने की बजाये भागने लगे।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश मोनू यादव के पैर में लगी है। मोनू हापुड़ जिले के बाबूगढ़ का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मोनू के दो साथी मौके से भाग निकले लेकिन पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चिपियाना के रहने वाले मुकेश और गाजियाबाद के लाल कुआं के रहने वाले पवन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी की 10 बाइक आदि बरामद की है।

अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है और इनके खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.