Noida News : गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

Noida News : नोएडा के सेक्टर-10 स्थित लिंजिंग लिमिटेड कंपनी की बिल्डिंग में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई, जहां आग की वजह शॉट सर्किट बताई गई। जानकारी के अनुसार कंपनी गारमेंट एक्सपोर्ट का काम करती है। वहीं मौके पर मौजूद गार्ड इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी।

मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। ग़नीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 के सी-122 में गत्ता बनाने की कंपनी है। कंपनी में कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान फायर अलार्म बज गया। कंपनी से सभी लोग बाहर आ गए। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची।

इस दौरान आसपास की कंपनियों को खाली कराया गया। उन पर पानी का छिड़काव किया गया। ताकि आग न फैले। धुआं ज्यादा होने की वजह से कंपनी के शीशों को तोड़ा गया। जिसके बाद आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया गया। इस दौरान किसी के फंसे होने या कोई जनहानि की जानकारी नहीं है। आग को बुझा दिया गया है। आग सुबह करीब 10 बजकर 15 मिनट पर लगी थी।

Also Read : Exit Poll 2024: अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- BJP की भ्रष्ट नीतियां देश के लिए खतरनाक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.