Noida News: गैस पर छोले चढ़ाकर सो गए 2 चचेरे भाई, दम घुटने से हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दो युवक किराए के कमरे में रहकर छोले भटूरे बेचने का काम करते थे. जहां वो वह छोले पका रहे थे. तभी बाहर तक इतना धुंआ फैल गया कि पड़ोसी परेशान हो गए.
गुस्से में जाकर दरवाजा खटखटाया, काफी देर तक जब गेट नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ने की नौबत आ गई. और दरवाजा जब तोड़ा गया तो भीतर का नजारा देख पड़ोसी के होश उड़ गए.
दरअसल, नोएडा के सेक्टर-70 स्थित बसई गांव में किराए के मकान में रहने वाले दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर थाना फेज-3 की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों युवकों को अचेत अवस्था में बाहर निकाला. उन्हें सेक्टर-39 स्थित नोएडा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान उपेंद्र (22) और शिवम (23) के रूप में हुई है. दोनों छोले-कुल्चे और भटूरे का ठेला लगाते थे. और बसई गांव में किराये के एक छोटे कमरे में रहते थे.
पुलिस के अनुसार, दोनों ने रात में गैस पर छोले चढ़ाए और सो गए. रातभर गैस जलती रही, जिससे छोले जल गए और पूरे कमरे में धुआं भर गया. आसपास के लोगों ने कमरे से धुआं निकलता देखा तो दरवाजा तोड़ा. युवकों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
नोएडा पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में दम घुटने की वजह ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता मानी जा रही है. कमरे में कोई वेंटिलेशन नहीं था, जिससे गैस और धुआं जमा हो गया. दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि मौत के सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.