Noida: बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, जिंदा जला इलेक्ट्रीशियन, मची अफरा-तफरी

Sandesh Wahak Digital Desk: नोएडा के सेक्टर-74 में निर्माणाधीन लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस हादसे में एक इलेक्ट्रीशियन की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे हमें सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर 74 के लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में आग लग गई है। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। डीसीपी ने बताया कि इस घटना में परमिंदर नामक एक इलेक्ट्रीशियन की जलने से मृत्यु हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

परिजनों को दी गई सूचना

मृतक इलेक्ट्रीशियन की पहचान परमिंदर (25 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक यूपी के बागपत का रहने वाला था। जब आग लगी तब वह पैनल रूम में सो रहा था। इस संबंध में परमिंदर के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। डीसीपी ने बताया कि चूंकि बैंक्वेट हॉल लकड़ी से बना है, इसलिए कुछ हिस्से अभी भी सुलग रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, आग को नियंत्रित कर लिया गया है लेकिन आग बुझाने का काम जारी है। कई जगहों से अभी भी धुआं दिखाई दे रहा है। इसे बुझाने के साथ कूलिंग का काम भी जारी है। कूलिंग के बाद पुलिस और फायर सर्विसेज के कर्मचारी सर्च अभियान चलाएंगे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि हॉल मुख्य रूप से लकड़ी का बना था। इसकी वजह आग तेजी से फैली। आग पर काबू पाने में विभाग को करीब तीन घंटे लग गए। पिछले साल 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी।

Also Read: Ballia News: पुलिस के जवानों से भरी बस खाई में पलटी, 29 लोग घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.