Noida Crime : मकान मालिक ने किरायेदार के कमरे में लगा दी आग, महिला और दो बच्चे झुलसे
Noida Crime News : दिल्ली से सटे नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मकान मालिक ने किरायेदार के कमरे में आग लगा दी। वहीं इस आग के कारण किरायेदार की पत्नी और दो बच्चे झुलस गए, जहां तीनों घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस का कहना है की किरायेदार का बयान गलत है और मकान मालिक के घर में आग लग गई थी, पुलिस का कहना है की मकान मालिक ने आग नहीं लगाई। जानकारी के अनुसार मामला नोएडा के गेझा गांव का है, पीड़ित किरायेदार ने दोबारा पुलिस के अधिकारियों को शिकायत दी है कि पुलिस द्वारा उस पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।
वहीं इस पर थाना फेस टू थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के आरोप गलत हैं, ग्राम गेझा में मेद सिंह के मकान में आग लग गई थी, जिससे उसके मकान में किराए पर रह रही एक महिला और दो बच्चे आग की चपेट में आ गए थे। पति ने ये आरोप भी लगाया है की उसकी पत्नी कमरे में अकेली थी और मकान मालिक गलत इरादे से कमरे में घुसा था।
जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ तो उसने आग लगा दी, पुलिस का कहना है की किरायेदार और मकान मालिक का आपस में पैसे को लेकर कुछ विवाद चल रहा था और जब छानबीन की गई तो पता चला की पति का आरोप गलत है।
Also Read : Bijnor: क्लास रूम में घुसकर छात्र ने शिक्षिका को मारी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस