Noida Crime : बैंक का सर्वर हैक कर 16 करोड़ उड़ाए, कर्मचारियों को नहीं लगी भनक

Sandesh Wahak Digital Desk : नोएडा में नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा रुपए ट्रांसफर कर लिए, वहीं बैलेंस शीट का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। IT मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई। दूसरी ओर जांच शुरू हुई तो सामने आया कि ठगों ने बैंक के रियल टाइम ग्रंस सेटलमेंट (RTGS) चैनल को ही हैक कर लिया था।

बैंक से 5 दिनों में 1, 2 बार नहीं, बल्कि 84 बार ट्रांजेक्शन किया लेकिन कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। अब बैंक फ्रॉड खातों को सीज करने की तैयारी में है। इस घटना के बाबत जानकारी देते हुए सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया मैं सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक में IT मैनेजर हूं। 17 जून को RTGS खाते के बैलेंस सीट में 3 करोड़, 60 लाख, 94 हजार 20 रुपए का डिफरेंस मिला।

वहीं इसके बाद RTGS टीम ने SFMS (स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम) सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेन-देन की जांच की, जहां सामने आया कि कोर बैंकिंग सिस्टम और SFMS में काफी खामियां हैं। मैनेजर ने बताया- 18 जून को RBI बैलेंस सीट मेल नहीं खा रहा थी। शुरुआत में RTGS टीम को लगा कि सिस्टम लाइन में कुछ समस्या होगी।

इस वजह से ठीक से मिलान नहीं हो पा रहा। 20 जून को RBI सिस्टम की समीक्षा की गई। इसमें पता चला कि बैंक से 84 बार लेन-देन में धोखाधड़ी हुई है। RTGS सिस्टम हैक कर 16 करोड़ 1 लाख 83 हजार 261 रुपए ट्रांसफर किए गए। सभी ट्रांसफर 16 से 20 जून के बीच किए गए। यह भी सामने आया है कि RTGS सेटलमेंट से पैसे निकालकर कई खातों में भी जमा किए गए।

Also Read : Lucknow: 3 महीने पहले शादी और अब सुसाइड, पति को कमरे में बंद कर नवविवाहिता ने लगाई फांसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.