शाहरुख की पत्नी गौरी को नहीं भेजा गया है कोई समन, कंपनी के खिलाफ हुई है शिकायत
Gauri Khan Case : हाल ही में ये खबर सुर्खियों में रही है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नाम सामने आया है। जहां कहा गया कि गौरी को इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट ने समन जारी किया गया है। वहीं ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये खबरें गलत हैं।
हाल ही में आई फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार गौरी खान को धोखाधड़ी के मामले में समन भेजे जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है। द क्विंट ने एक सोर्स के हवाले से इस मामले में लिखा है कि कंपनी के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है हालांकि गौरी खान का इससे कोई लेना-देना नहीं हैं। वहीं उनका नाम शिकायत में दर्ज नहीं है।
यह था पूरा मामला
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की ब्रांड ऐंबैस्डर हैं। इस कंपनी पर पैसे लगाने वाले कुछ इन्वेस्टर्स ने कंपनी पर 30 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
दरअसल, लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में तुलसियानी ग्रुप का एक प्रोजेक्ट चल रहा है। इस प्रोजेक्ट में मुंबई के बिजनेसमैन किरीट जसवंत शाह ने 2015 में 85 लाख रुपए लगाए थे। अब प्रोजेक्ट कंप्लीट होने वाला है, लेकिन तुलसियानी ग्रुप ने किरीट जसवंत को ना पजेशन दिया, ना उनके पैसे लौटाए।
Also Read : 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Kangana Ranaut? एक्ट्रेस के पिता बोले- वह तैयार है…