24 दिन बाद अब बारिश का अलर्ट नहीं, धीमा पड़ा मानसून

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते 24 जून से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अब थम गया है, वहीं बुधवार को मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। दूसरी ओर मानसून के चलते यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रहेगी। बता दें मानसून अब कमजोर पड़ चुका है, इसके साथ ही बुधवार को पश्चिमी यूपी के 25 जिलों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।

वहीं बारिश को दौर थमने के साथ धूप सताने लगी है, जहाँ हवा में नमी की मात्रा 90% तक होने के चलते लोगों को उमस ने बेहाल कर दिया है। इसके साथ ही यूपी में गर्मी का पारा एक बार फिर से चढ़ने लगा है. जहाँ मथुरा, वृंदावन में अधिकतम तापमान 37°C दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि अब बारिश के आसार बेहद कम हो गए हैं। मानसून ट्रफ गंगानगर, चूरू, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, जरासुगुड़ा और चांदबली से होकर गुजर रही है। इसके बाद फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है।

Also Read: फिर गिरफ्तार हो सकती है सीमा हैदर, IB ने दिखाया रेड फ्लैग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.