Dhoni जैसा कोई नहीं… करोड़ों का ऑफर ठुकरा कर अपनाया था BAS का बल्ला, अब लगाया नया स्टीकर

MS Dhoni News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. हर कोई उनसे एकबार जरूर मिलने की चाहत रखता है. लेकिन आज हम आपको कैप्टन कूल के बारे एक रोचक बात साझा करने जा रहे हैं. जिसे आप शायद ही जानते हों.

MS धोनी को लेकर कहा जाता है कि वह जितने अच्छे खिलाड़ी हैं. उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. वहीँ, आईपीएल 2024 के लिए धोनी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है, जिससे फैंस में खुशी की लहर है. धोनी को मैदान पर देखकर तो फैंस खुश थे ही, लेकिन सुर्खियां बटोरी उनके बल्ले के स्टीकर ने.

दरअसल, धोनी ने अपने बल्ले पर एक पुराने दोस्त की दुकान का नाम छपवाया था. इस नेक दिली हरकत के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. वैसे तो ये कोई पहली बार नहीं था जब धोनी ने ऐसे मदद का हाथ बढ़ाया हो.

BAS कंपनी के बैट से धोनी ने की थी करियर की शुरुआत

सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक कहानी की चर्चा और शुरू हो चुकी है. यह कहानी है बैट बनाने वाली कंपनी BAS की, इस कम्पनी के बैट से धोनी ने अपने करियर के शुरुआत की थी.

सोशल मीडिया पर इस बैट बनाने वाली कंपनी BAS के मालिक सोमी कोहली ने बताया कि कैसे धोनी ने करोड़ों रुपये के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया और अपने शुरुआती करियर में मिले सहयोग के बदले में उन्होंने अपने बल्ले पर BAS का ही स्टीकर लगाया.

उन्होंने कहा कि धोनी ने पैसे की बात तक नहीं की. सिर्फ इतना कहा कि अपना स्टीकर मेरे बल्ले पर लगा दो और भेज दो। मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो बड़ा कॉन्ट्रैक्ट छोड़ रहे हैं. उन्होंने लाखों-करोड़ों का ऑफर ठुकरा दिया. मैंने उनकी पत्नी साक्षी, माता-पिता, CA और रांची के परमजीत से भी बात की. वर्ल्ड कप से पहले सब उनके घर जाकर समझाने गए, लेकिन उन्होंने कहा कि ये मेरा व्यक्तिगत फैसला है.

एडम गिलक्रिस्ट ने भी की थी तारीफ

बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी को नेट्स में ‘प्राइम स्पोर्ट्स’ के बल्ले से खेलते देखा गया. यह भारत के पूर्व कप्तान का अपने उस दोस्त को सपोर्ट करने का तरीका था, जिसका रांची में एक स्पोर्ट्स शॉप है.

Also Read: IND vs ENG Test: तीसरे टेस्ट से रिलीज होकर अब रणजी ट्रॉफी खेलेगा ये भारतीय गेंदबाज

धोनी के इस काम की चर्चा भारत में नहीं, विदेशों में सुनने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी धोनी के इस खास कदम को लेकर बात करते हुए उन्होंने इसकी तारीफ की थी. मतलब इतना तो साफ़ है कि कैप्टन कूल का कोई जोड़ नहीं है. वाकई में वो जितने शानदार बल्लेबाज हैं, उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.