‘दल और दिल बदलने का इरादा तो नहीं’, केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव का पलटवार
UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जोरों पर है। पिछले कुछ दिनों से यूपी के सियासी दल बसपा पर जुबानी हमला कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस, बसपा को INDIA गठबंधन में जोड़ने के लिए कोशिशें कर रही है। तो वहीं अब इस मुद्दे पर शिवपाल यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग शुरू कर कर दी है।
कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 7, 2024
रविवार (7 जनवरी) को यूपी के डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया था कि ‘कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है’।
'सरकार' आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं।
कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं? https://t.co/wTMvNlKe6E— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) January 8, 2024
तो वहीं इस पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने मौर्य पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘सरकार’ आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से ‘दल और दिल’ बदलने का इरादा तो नहीं?
आपको बता दें कि पिछले दिनों बलिया दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव से मायावती के गठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा था। इस पर ‘उन्होंने कहा था कि उसके बाद का भरोसा आप दिलाएंगे। बाद का भरोसा आप में से कौन दिलाएगा’। अखिलेश यादव के इस बयान पर मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया था।
1. अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने सेे पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांँककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है।
— Mayawati (@Mayawati) January 7, 2024
मायावती ने कहा था ‘अपनी व अपनी सरकार की ख़ासकर दलित-विरोधी रही आदतों, नीतियों एवं कार्यशैली आदि से मजबूर सपा प्रमुख द्वारा बीएसपी पर अनर्गल तंज़ कसने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में भी झांककर जरूर देख लेना चाहिए कि उनका दामन भाजपा को बढ़ाने व उनसे मेलजोल के मामले में कितना दाग़दार है’।
Also Read : BJP UP: लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा