दिल्ली में नीतीश की दूरी, कर रहे नजरअंदाज या हो रहे दरकिनार

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव- 2024 की आहट अभी से महसूस की जा सकती है, वहीं इसके पहले विपक्षी गठबंधन मजबूती के साथ एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है। जहाँ विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी और अहम बैठक इस महीने की 30 और 31 तारीख को मुंबई में होने वाली है, उसके पहले इस गठबंधन को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं लेकिन दिल्ली प्रवास के पहले दिन I.N.D.I.A गठबंधन के किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई है।

ऐसे में कई तरह के कयासों ने जन्म ले लिया है। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के अलावा नीतीश कुमार किसी सार्वजनिक बैठक में नजर नहीं आए, इसके साथ ही बुधवार को अपने आंख का इलाज करवाने एक बार एम्स अस्पताल का दौरा जरूर किया था।

बता दें बिहार में बीजेपी से संबंध तोड़ने के बाद सितंबर 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तैयार करने की मुहिम शुरू की थी तब से उनके तमाम दिल्ली दौरे में विपक्षी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित होता रहा है, दिल्ली में अक्सर सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सीताराम येचुरी, अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात बहुत आम रही है।

इनमें से कई नेता तो कई बार नीतीश से मिलने उनके सरकारी आवास 6 कामराज लेन भी चले आते थे, लेकिन I.N.D.I.A गठबंधन बन जाने और दो महत्वपूर्ण बैठक हो जाने के बाद नीतीश कुमार का दूसरे दिन भी दिल्ली में किसी बड़े नेता से मिलने का कार्यक्रम तय नहीं हो पाना राजनीतिक हलकों में कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।

Also Read: बीजेपी को 2024 चुनाव में टक्कर देने के लिए अखिलेश यादव ने बनाई खास रणनीति

Get real time updates directly on you device, subscribe now.