Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नीतीश रेड्डी ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, भारत के सभी बल्लेबाज छूटे पीछे

Border Gavaskar Trophy: विश्व क्रिकेट का नया उभरता हुआ नाम, नीतीश कुमार रेड्डी… दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में वह शतक जड़ने में कामयाब रहे. नीतीश रेड्डी की ये पारी एक अहम मौके पर आई है.

Nitish Kumar Reddy
Nitish Kumar Reddy

दरअसल, वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने 191 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभालने का काम किया और मैदान के चारों ओर रन भी बनाए. ये उनके इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है. उन्होंने इस पारी से ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

नीतीश रेड्डी का ऐतिहासिक शतक

Nitish Kumar Reddy

नीतीश रेड्डी ने इस सीरीज के पहले मुकाबले से ही दमदार खेल दिखाया है. और हर अहम मौके पर टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं. मेलबर्न में भी उन्होंने ऐसे समय पर रन बनाए जब टीम इंडिया पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा था.

वह इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, ऐसे में उनके साथ कोई भी फुल टाइम बल्लेबाज नहीं था. इन सब के बावजूद उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक का जमकर सामना किया और एक यादगार शतक जड़ा.

आपको बता दें कि उन्होंने 100 रन तक पहुंचने के लिए 171 गेंदें लीं.

वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने इस शतकीय पारी के साथ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास भी रच दिया है. वह नंबर-8 या उससे नीचे खेलकर ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-8 पर खेलकर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले रिद्धिमान साहा भी ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये शतक भारत में लगाया था.

BGT में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय

Nitish Kumar Reddy

नीतीश कुमार रेड्डी इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय भी बन गए हैं. वहीं, दोनों टीमों को मिलाकर दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. नीतीश ने ये कारनामा 21 साल 216 दिन की उम्र में किया है. वहीं, इससे पहले कार्ल हूपर ने 21 दिन 011 दिन की उम्र में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक लगाया था.

Also Read: Border Gavaskar Trophy: ‘पुष्पा’ स्टाइल में रेड्डी ने मनाया जश्न, मेलबर्न टेस्ट में भारत की दमदार वापसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.