नीतीश कुमार ने INDIA का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया, सीट शेयरिंग पर नहीं बनी सहमति

India Alliance Meeting : आज इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है। जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, यह जानकारी बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मंत्री संजय झा ने दी है।

बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के चेयरमैन बन सकते हैं, वहीं बैठक में चेयरमैन बनाने को लेकर पार्टी के नेता राहुल गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन खरगे पर सहमति जताई गई है।

बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव डीएमके के नेता स्टालिन लेकर आए थे, इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल संजय झा के अनुसार, शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है। राहुल गांधी ने बैठक में सभी नेताओं से अपनी यात्रा में भी शामिल होने का प्रस्ताव रखा है, इसके पहले मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक पहुंचे।

वहीं खरगे के आवास पर बैठक के दौरान भी मुकुल वासनिक मौजूद रहे, वह कांग्रेस के नेशनल अलायंस कमेटी के संयोजक हैं। इंडिया गठबंधन की बैठक में आरजेडी की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं, जहां जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए।

इसके साथ ही डीएमके के एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य, जेएमएम के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल हुए।

Also Read : ‘ऑपरेशनल टास्क’ के दौरान जवान गुरप्रीत सिंह शहीद, सेना का यह बयान आया सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.