Loksabha Elections 2024 के लिए विपक्ष को एक करने में जुटे नीतीश कुमार, खड़गे से की मुलाकात
Loksabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से विपक्ष को एकजुट करने के लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में दिल्ली दौरे पर पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खड़गे के घर पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम, राहुल गांधी, कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद के अलावा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।
बता दें कि नीतीश कुमार तीन दिनों के लिए दिल्ली में हैं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में हैं। मुलाकात के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज हमने यहां ऐतिहासिक मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। हम सभी ने सभी (विपक्षी) दलों को एकजुट करने और आगामी चुनाव एकजुट होकर लड़ने का फैसला किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के घर हुई बैठक में मौजूद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। हम विपक्षी पार्टियों का विजन डेवलप करेंगे और आगे बढ़ेंगे और हम सब मिलकर देश के लिए खड़े होंगे।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं, “हम जितने राजनीतिक दलों को एकजुट कर सकते हैं और एक साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।”
Also Read: भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन के एक दिन बाद दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, कांग्रेस हाईकमान खफा