NIRF Ranking: लगातार 6वीं बार देश का बेस्‍ट इंस्टीट्यूट बना IIT मद्रास, जानें बाकि टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

Sandesh Wahak Digital Desk : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की रैंकिंग जारी हो गई है। इसमें IIT मद्रास लगातार 6वीं बार देश का बेस्‍ट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बना है। देश के टॉप 10 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में 7 IIT शामिल हैं।

वहीं, टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग में बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पहले स्‍थान पर है। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दूसरे और जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर है।

46 कैटेगरी में रैंकिंग जारी

NIRF हर साल कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की कैटेगरी वाइज रैंकिंग जारी करता हैं। इस बार 46 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है। 2023 में ये रैंकिंग 11 कैटेगरी मे जारी की गई थी। इनमें सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर और लॉ कॉलेज शामिल हैं।

NIRF 2023 रैंकिंग के टॉप 5 कॉलेजों में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, प्रेसिडेंसी कॉलेज (कोलकाता), पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर विमेन (कोयंबटूर) और सेंट जेवियर्स कॉलेज (मुंबई) शामिल थे।

 

Also Read : आज गठित होगी SBSP की प्रदेश कार्यकारिणी, नए चेहरों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.