निफ्टी पहली बार 20 हजार के हुआ पार, बाजार में दिखी तेजी
Sandesh Wahak Digital Desk: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को ऑल टाइम हाई बनाया है, वहीं कारोबार के दौरान इसने 20,008 का लेवल टच किया। जिसके बाद यह 176 अंक की तेजी के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ, इसके पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था।
सेंसेक्स 528 अंक की तेजी के साथ 67,127 के स्तर पर बंद हुआ, जहाँ सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ही अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड और मारुति समेत निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी-50 के सिर्फ 4 शेयरों LT, ONGC, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली।
PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13% की तेजी रही। साथ ही ऑटो और मेटल सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी रही, जहाँ बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। वहीं सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट रही।
Also Read: 11 सितंबर से ओपन हो रही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज, ऐसे करिये निवेश