बॉर्डर 2 के कॉपीराइट विवाद पर निधि दत्ता का बड़ा बयान, भरत शाह को दिया करारा जवाब

1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाला है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म के फाइनेंसर और डिस्ट्रीब्यूटर भरत शाह ने ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स को पब्लिक नोटिस भेजते हुए कॉपीराइट का दावा किया है। भरत शाह ने कहा है कि फिल्म ‘बॉर्डर’ के सारे अधिकार उनके और उनकी पत्नी बीना भरत शाह के पास हैं। वहीं, इस कानूनी जंग के बीच अब फिल्म की प्रोड्यूसर और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता का बड़ा बयान सामने आया है।

निधि दत्ता का बयान: कोर्ट ने दिया हमारे पक्ष में फैसला

निधि दत्ता ने भरत शाह के दावे को सिरे से खारिज करते हुए करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में इस मामले पर हमारी जीत हुई है। जूम को दिए इंटरव्यू में निधि ने कहा, “माननीय उच्च न्यायालय ने इस केस को हमारे पक्ष में खारिज कर दिया था। भरत शाह को सबसे पहले हमें अतिरिक्त भुगतान करना होगा, न कि हमें। इतना ही नहीं, पिछले 27 सालों में उन्होंने कभी भी फिल्म के व्यवसाय का कोई रिकॉर्ड पेश नहीं किया है।”

समझौते के बाद भी उठा विवाद

निधि ने यह भी स्पष्ट किया कि जेपी दत्ता और भरत शाह के बीच पहले ही 50-50 प्रतिशत रेवेन्यू डिवाइड का समझौता हो चुका था, और उस समय यह बात भी स्पष्ट कर दी गई थी कि ‘बॉर्डर 2’ में भरत शाह का कोई हिस्सा नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, “हमारी जिम्मेदारी केवल उस समझौते तक सीमित थी, और अब उनका ‘बॉर्डर 2’ से कोई लेना-देना नहीं है।”

‘बॉर्डर 2’ पर बढ़ती उत्सुकता

इस बीच, ‘बॉर्डर 2’ की घोषणा 13 जून 2024 को की गई थी, जब ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे हुए थे। इस फिल्म को भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है। इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने ‘केसरी’ और ‘पंजाब 1984’ जैसी सफल फिल्में बनाई हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है, लेकिन अब यह देखना होगा कि कॉपीराइट विवाद से इसका असर कितना पड़ेगा।

Also Read: आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों की लिस्ट: ‘अल्फा’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ तक, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धूम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.