NIA ने PFI पर लिया बड़ा एक्शन, दायर की चार्जशीट
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन की गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से संबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में दो आरोपियों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। बता दें आरोपियों की पहचान मोहम्मद याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उस्मान और शाहिद रजा के रूप में की गई है, दोनों बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं।
वहीं इन पर आईपीसी, आर्म्स एक्ट एवं यूए(पी)ए की विभिन्न धाराओं के तहत कई आरोप दर्ज किए गये हैं, इस मामले में अब तक दो आरोप-पत्र सहित कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसे शुरू में बिहार पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था।
जुलाई 2022 में एनआईए द्वारा फिर से इस मामले में मामला दर्ज किया गया था, एनआईए ने पहले इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
जिसमें प्रतिबंधित पीएफआई के कैडरों द्वारा विभिन्न धर्मों और समूहों के सदस्यों के बीच धार्मिक वैमनस्य पैदा करे का आरोप शामिल है, आरोप है कि यह संगठन भय और आतंक का माहौल पैदा करता है।
Also Read : अरविंद केजरीवाल ने राहुल ग़ांधी से की मुलाकात, सीट शेयरिंग पर चर्चा के आसार