एक्शन में आयी NIA, पाकिस्तानी संगठन से जुड़े 10 ठिकानों पर मारा छापा
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को तमिलनाडु में रेड की, वहीं NIA ने हिज्ब उत तहरीर मामले में एक्शन लेते हुए 10 लोकेशन पर छापेमारी की। पाकिस्तानी संगठन हिज्ब उत तहरीर से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी को अंजाम दिया, इसके साथ ही इस मामले में NIA ने 2021 में एक शख्स की गिरफ्तारी भी की थी।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ISIS से जुड़े चरमपंथी इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की जांच के तहत रविवार सुबह तमिलनाडु में यह छापेमारी अंजाम दी, वहीं एजेंसी ने चेन्नई, त्रिची, पुदुकोट्टई, तंजावुर, इरोड और थिरुप्पुर सहित कई स्थानों पर छापे मारे। यह छापेमारी मुख्य रूप से दो संदिग्धों पर केंद्रित थी, जहां पहला- अब्दुल खान, जिसने पुदुक्कोताई में मंडैयुर के पास खेत किराए पर लिया था और दूसरा अहमद, जो तंजावुर में कुलंधई अम्माल नगर का निवासी था।
हिज्ब-उत-ताहिर एक इस्लामी संगठन है, वहीं जिस पर पहली बार एनआईए ने 2021 में एक्शन लिया और छापेमारी की थी। यह छापेमारी मदुरै हिज्ब-उत-तहरीर मॉड्यूल मामले से संबंधित थी, जिस पर तमिला नाडु की कई लोकेशन पर NIA ने छापेमारी की थी। NIA ने छापेमारी के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था, जहां शुरुआत में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के कई आरोपों और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 13 (1) (बी) के तहत मदुरै शहर के थिडीर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
Also Read : T20 World Cup 2024: रोहित-कोहली को बधाई, सूर्या की तारीफ,… प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया से बात