आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में आग की सूचना से मचा हड़कंप, अछल्दा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
Sandesh Wahak Digital Desk : इटावा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रविवार सुबह औरैया जिले में आगरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को अछल्दा स्टेशन पर रोका गया।
सूचना पर पहुंची RPF पुलिस ने कोच की जांच की तो पता चला कि कोच में किसी यात्री ने कोच में लगाए गए फायर एक्सटिंग्विशर को चलाया गया था। इसकी वजह से धुआं निकला था। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी।
आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 12180 आगरा इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में आग की सूचना से भगदड़ मच गई। इसके बाद ट्रेन चालक ने रेलवे पुलिस व रेलवे अधिकारियों को आग की सूचना दी और अछल्दा स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया।
डीआरएम के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि एसी कोच में लगे फायर सिलिंडर से कोच में धुआं फैला है। अछल्दा स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर चेक किया गया था। आग नहीं लगी है। इसके बाद ट्रेन को फफूंद स्टेशन पर भी चेक किया गया है। सब कुछ सही होने के चलते ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
Also Read : ‘उम्मीद है चुनाव में व्यस्त मुख्यमंत्री जी…’, उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने की…