UP IAS Transfer: 10 सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, वेटिंग लिस्ट में भेजे गए IAS मनोज सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की योगी सररकार ने उपचुनाव से पहले कई सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसके अलावा वन एवं पर्यावरण के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को भी हटाकर वोटिंग लिस्ट में डाल दिया है।

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति के सचिव और विशेष सचिव हटा दिया गया है। नमामि गंगे की विशेष सचिव प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा अनिल कुमार तृतीय श्रम एवं सेवायोजन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रमुख सचिव थे। उन्हें इन जिम्मेदारियों के साथ ही वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

आईएएस अनिल गर्ग जोकि सिंचाई एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास और कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के प्रमुख सचिव के साथ ही स्टेट नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड और यूपी एग्रो रवि रंजन को सिर्फ यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक ही रखा गया है।

इसके साथ ही विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और यूपी शासन तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक और यूपी जल निगम की जिम्मेदारी संभाल रही प्रणेता एश्वर्या को यूपी एग्रो का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग औऱ विधिक बाट माप विज्ञान की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभाष कुमार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का विशेष सचिव, यूपी जल निगम का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी को नगर विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। आगरा मंडल की अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को राज्य महिला आयोग का सचिव बनाया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.