भारत पहुंचते ही न्यूजीलैंड का नया पैंतरा, टीम इंडिया के पूर्व कोच ने थामा न्यूजीलैंड का हाथ

Vikram Rathour New Zealand Coaching Staff: टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने न्यूजीलैंड का हाथ थाम लिया है. दरअसल, वह भारत में खेले जाने वाले टेस्ट में न्यूजीलैंड का साथ देंगे.

Vikram Rathour

आपको बता दें कि विक्रम राठौड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे हैं. हालांकि, टी20 विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था. अब उन्होंने न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने का फैसला किया.

आपको बता दें कि भारत के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट खेला जाना है. इस इकलौते टेस्ट के लिए विक्रम राठौड़ न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ से जुड़े हैं. विक्रम राठौड़ के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी (06 सितंबर) को एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है.

Vikram Rathour

विक्रम राठौड़ के अलावा न्यूजीलैंड बोर्ड ने श्रीलंका के स्पिन उस्ताद रंगना हेराथ को एशिया में आगामी तीन टेस्ट मैचों के लिए स्पिन-गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. आगे बताया गया रंगना हेराथ ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक की जगह ली. इस तरह न्यूजीलैंड ने एशिया में होने वाले टेस्ट मैचों की तैयारी शुरू कर दी है. विक्रम राठौड़ के साथ कीवी टीम लोकल अनुभव लेने का प्रयास करेगी.

विक्रम राठौड़ का करियर

Vikram Rathour

गौरतलब है कि विक्रम राठौड़ ने टीम इंडिया के लिए 1996 से 1997 के बीच 6 टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेले. इसके अलावा वह टीम इंडिया के बैटिंग कोच रहे. बैटिंग कोच से पहले 2012 में वह टीम इंडिया के सिलेक्टर भी रहे.

रंगना हेराथ और विक्रम राठौड़ के न्यूजीलैंड से जुड़ने के बाद कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हम रंगना और विक्रम को अपने टेस्ट ग्रुप में शामिल करने के लिए काफी उत्साहित हैं. दोनों व्यक्तियों को क्रिकेट की दुनिया में बहुत इज्जत दी जाती है और मुझे पता है कि हमारे खिलाड़ी वाकई में उनसे सीखने के मौके का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: Most Expensive Spell In ODI: भारत के इन गेंदबाजों के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.