New Zealand : तम्बाकू-सिगरेट पर बैन हटा, टैक्स में मिलेगी राहत

New Zealand Tobaco Cigarette Ban : न्यूजीलैंड की नई सरकार ने तम्बाकू-सिगरेट पर बैन हटाने का फैसला किया है, जहां सरकार का कहना है कि इससे लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी। वहीं दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड संसद में तम्बाकू-सिगरेट को बैन करने वाला स्मोक फ्री एनवायरनमेंट कानून पास हो गया था।

जिसके तहत ऐसे लोग जिनका जन्म 2008 के बाद हुआ है, वो किसी भी तरह के स्मोकिंग प्रोडक्ट्स नहीं खरीद सकते थे। न्यूजीलैंड की नई सरकार तम्बाकू-सिगरेट पर बैन लगाने वाले इस कानून को खत्म कर देगी, न्यूजीलैंड सरकार देश को सिगरेट-तम्बाकू से मुक्त करना चाहती थी इसलिए यह कानून बनाया गया था। न्यूजीलैंड की तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री आयशा वेर्राल ने संसद में इस बिल को पेश किया था।

वहीं उन्होंने इसे ‘स्मोक फ्री फ्यूचर’ की तरफ एक कदम बताया था, जहां उन्होंने कहा था कि हजारों लोग अब लंबी और अच्छी जिंदगी जिएंगे। वहीं लोगों को स्मोकिंग से होने वाली बीमारियां नहीं होंगी, इससे न्यूजीलैंड के हेल्थ सिस्टम की 26 हजार 4 सौ करोड़ रुपए (3.2 यूएस बिलियन डॉलर) की बचत होगी।

बता दें न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है जहां लोग सबसे कम स्मोकिंग करते हैं। सरकारी डाटा के अनुसार वहां के सिर्फ 8 फीसदी लोग ही रोज स्मोकिंग करते हैं, जहां पिछले साल यह संख्या 9.4 फीसदी थी। कानून पास करते समय यह उम्मीद जताई गई कि स्मोक फ्री एनवायरनमेंट बिल पास होने से स्मोकिंग करने वाले लोगों की संख्या में 5 फीसदी की कमी आएगी।

Also Read :अमेरिका में फिलिस्तीनी छात्रों को मारी गई गोली, वजह का नहीं चला पता

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.