New Zealand : 3 खालिस्तानियों को मिली सजा, भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या की साजिश रची थी
New Zealand News : न्यूजीलैंड में ऑकलैंड कोर्ट ने भारतीय मूल के रेडियो होस्ट हरनेक सिंह की हत्या के मामले में 3 खालिस्तानियों को सजा सुनाई, वहीं यह जानकारी नहीं मिली है कि इन तीनों को कब-कब सजा सुनाई गई। बता दें तीनों ने 2020 में हरनेक को मारने की कोशिश की थी, जहां उन पर चाकू से कई वार किए थे।
हरनेक खालिस्तान के खिलाफ बोलते रहे हैं, इस वजह से उन्हें टारगेट किया गया था। इसके साथ ही 48 साल का न्यूजीलैंड का नागरिक इस साजिश का मास्टरमाइंड है, उसका नाम नहीं बताया गया है। उसे 13 साल की सजा हुई है। 27 साल के सर्वजीत सिधू को 9 साल की सजा हुई है, जहां 44 साल के सुखप्रीत सिंह को छह महीने के लिए घर में नजरबंद किया गया है।
बता दें यह मामला साल 2020 का है, जहां 23 दिसंबर 2020 को रेडियो होस्ट हरनेक सिंह कार से घर जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, हमलावर तीन गाड़ियों में आए थे। तीनों हमलावरों के साथ कई और लोग भी थे। इन लोगों ने हरनेक की कार को घेरा और उन पर चाकू से 40 बार हमला किया।
Also Read : US : फिलिस्तीनी समर्थक ने खुद को आग लगाई, सीजफायर हटने से था नाराज