अवध में नए साल का जोश: खास जगहों पर लोगों ने किया सेलिब्रेट, PM मोदी-CM योगी ने दी बधाई

Sandesh Wahak Digital Desk: अवध की धरती पर 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्रमुख स्थानों, होटलों, क्लबों और सड़कों पर उत्सव का माहौल देर रात तक बना रहा। हजरतगंज चौराहे पर हजारों लोग नए साल का स्वागत करते हुए जश्न में डूबे नजर आए।

नए साल के आगमन पर लखनऊ के ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय लोग और दूर-दराज से आए सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे। जनेश्वर मिश्र पार्क में लगभग 15,000 लोग उमंग और उत्साह के साथ घूमने आए, जबकि बुद्धा पार्क में करीब 7,000 पर्यटकों ने परिवार संग समय बिताया। गोमती रिवर फ्रंट पर भी लोगों ने पिकनिक और सेल्फी का आनंद लिया।

आकर्षण का केंद्र बना चिड़ियाघर

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) भी दर्शकों से गुलजार रहा। चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा के अनुसार, साल के आखिरी दिन मंगलवार को 5,323 दर्शकों ने चिड़ियाघर का दौरा किया। यहां शेर, बंगाल टाइगर, गैंडा, भालू और विदेशी पक्षियों ने बच्चों और बड़ों को रोमांचित किया। क्रिसमस से 31 दिसंबर तक कुल 49,595 दर्शक चिड़ियाघर घूमने आए।

नए साल के स्वागत में फूलों की मांग में भी इजाफा देखा गया। गेंदा, गुलाब और लिली जैसे फूलों की बिक्री में 30-40 प्रतिशत तक वृद्धि हुई। विक्रेताओं के अनुसार, गुलाब की कीमतें 10 से बढ़कर 20-40 रुपये तक पहुंच गईं। लोग घरों और मंदिरों की सजावट के लिए बड़ी संख्या में फूल खरीदते दिखे।

नेताओं ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जयवीर सिंह, सूर्य प्रताप शाही, और अन्य नेताओं ने भी जनता को बधाई दी। शहर भर में आयोजित संगीत और लाइट शो ने जश्न का माहौल और खास बना दिया। लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस विशेष अवसर का भरपूर आनंद लिया।

Also Read: Lucknow Crime: नए साल के पहले दिन राजधानी में खूनी वारदात, परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.