राजधानी में नए साल का जश्न, जनेश्वर मिश्र पार्क में उमड़ी भारी भीड़, व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
Sandesh Wahak Digital Desk: नए साल का आगाज़ लोगों ने परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया। शहर के सभी प्रमुख पार्कों में भारी भीड़ देखने को मिली। लेकिन गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में लोगों की सबसे अधिक भीड़ उमड़ी। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के कारण पार्क और इसके आस-पास भीषण भीड़भाड़ हो गई।
पार्क में घूमने आए एक शख्स ने बताया कि दो घंटे गाड़ी पार्क करने और एक घंटे लाइन में लगने के बाद टिकट मिला। उन्होंने प्रशासन पर पर्याप्त तैयारी न करने का आरोप लगाया। अगर इस भीड़ में कोई हादसा हो जाता, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? उन्होंने सवाल उठाया।
तो वहीं टिकट काउंटर पर लंबी कतारों के चलते लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि कुछ लोग काउंटर पर चढ़कर टिकट लेने लगे। हालात बिगड़ने पर पार्क प्रशासन को टिकट काउंटर बंद करना पड़ा। भीड़ के बीच छोटे बच्चे डर के मारे रोने लगे। कई परिजनों ने बच्चों को संभाला, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के चलते उनका उत्साह फीका पड़ गया।
तो वहीं नए साल के मौके पर इस तरह की भारी भीड़ की संभावना के बावजूद पार्क प्रशासन ने व्यवस्थाओं की पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। टिकट काउंटर पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। लखनऊवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि भविष्य में ऐसी भीड़भाड़ वाले मौकों पर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
Also Read: Lucknow Traffic Jam: नए साल के पहले दिन राजधानी लखनऊ में भीषण जाम, यात्री हुए परेशान