यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लागू होंगे नए नियम, इस चीजों पर लगा बैन
Sandesh Wahak Digital Desk : 28 नवंबर से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले नए नियम लागू किए हैं। सत्र से पहले लोकभवन में विधानमंडल की बैठक होगी।
सत्र से पहले 27 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। इससे पहले 27 नवंबर यानि सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
सत्र में बड़ा अनुपूरक बजट ला रही सरकार
सरकार प्रदेश के विकास से जुड़ी योजनाओं और नए प्रोजेक्ट शुरू करने को लेकर अनुपूरक बजट भी लाएगी।
- 29 नवंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा।
- 30 नवंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा और मतदान होगा।
- 1 दिसंबर को विधानसभा सत्र में विधायी कार्य होंगे।
- योगी सरकार सत्र में बड़ा अनुपूरक बजट ला रही है।
- 42 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट हो सकता है।
- तीर्थ विकास परिषद और राज्य राजधानी क्षेत्र को तरजीह मिलेगी।
- दो नए लिंक एक्सप्रेस वे समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा
इसके साथ ही विपक्षी दलों की तरफ से सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार को जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर सरकार को सदन में सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी घेरने का काम करेगी।
इन चीजों पर लगा बैन
इस बार सत्र के संचालन में नेता झंडा-बैनर और मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। सदन में इस बार महिला सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। पहले दिन 28 नवंबर को यूपी विधानसभा में निधन पर शोक प्रस्ताव रखा जाएगा। बीजेपी के विधायक रहे आशुतोष टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा।