New Release This Week: इस हफ्ते OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये थ्रिलर्स फिल्में ! देखें क्या है खास

New Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त तड़का तैयार है। 11 अप्रैल को कई दमदार कहानियां रिलीज हो रही हैं, जो अलग-अलग जॉनर में हैं और हर उम्र के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं।
‘फुले’
सबसे पहले बात करते हैं प्रतीक गांधी की बहुचर्चित फिल्म ‘फुले’ की, जो समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई की प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। प्रतीक गांधी के साथ पत्रलेखा भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म महिलाओं की शिक्षा और दलित चेतना को लेकर उठाए गए ऐतिहासिक कदमों को बड़े पर्दे पर उतारने जा रही है। यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘छोरी-2’
हॉरर प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नुसरत भरूचा एक बार फिर ‘छोरी-2’ में डराने आ रही हैं। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी। यह कहानी एक मां और उसकी बेटी की है, जो अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करती हैं। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत के साथ सोहा अली खान भी नजर आएंगी।
‘The Legend of Hanuman Season 6’
धार्मिक और पौराणिक कथाओं के शौकीनों के लिए ‘The Legend of Hanuman Season 6’ भी 11 अप्रैल को जियो सिनेमा पर आ रहा है। पिछले पांच सीजन की सफलता के बाद दर्शकों में इस बार भी जबरदस्त उत्साह है।
‘प्रवीणकुडु शाप्पू’
इसके अलावा सोनी लिव पर मलयालम ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर ‘प्रवीणकुडु शाप्पू’ रिलीज हो रही है, जो एक ताड़ी दुकान में हुई हत्या की रोमांचक जांच पर आधारित है। वहीं नेटफ्लिक्स पर ‘मीट द खुमालोस’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें पुराने दुश्मनों के बच्चे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। बता दे, इस हफ्ते का कंटेंट बेहद विविध और रोमांच से भरपूर है, जो आपको बोर होने का मौका नहीं देगा।
Also Read: इस साउथ सुपरस्टार के साथ नजर आएंगी तब्बू, पुरी जगन्नाथ की अगली फिल्म में बनेगी खूबसूरत जोड़ी