New RBI Governor : संजय मल्होत्रा ने संभाला भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर का पद

New RBI Governor : रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने 11 दिसंबर 2024 से भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे अगले तीन वर्षों तक इस पद पर रहेंगे। आरबीआई के गवर्नर के रूप में उनकी नियुक्ति भारतीय बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

उन्होंने मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ले ली। केंद्र सरकार ने शक्तिकांत दास का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। शक्तिकांत दास ने 2018 में आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था।

https://twitter.com/RBI/status/1866728346731876816?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1866728346731876816%7Ctwgr%5E5a46232605f95b4e4bae14b65bcf02530dbefaad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.business-standard.com%2Feconomy%2Frbi-new-governor-sanjay-malhotra-will-take-command-of-reserve-bank-today-will-have-to-face-these-big-challenges-id-392731

केंद्रीय कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने Sanjay Malhotra को RBI का 26वां गवर्नर बनाने के फैसले को हरी झंडी दी।

मल्होत्रा, दुव्वुरी सुब्बाराव के बाद पहले आरबीआई गवर्नर होंगे, जो सीधे नॉर्थ ब्लॉक (भारत के वित्त मंत्रालय का ऑफिस) से आएंगे। फाइनेंस, टैक्सेशन और आईटी में एक्सपर्ट माने जाने वाले मल्होत्रा हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुके हैं।

उनका कार्यकाल कई चुनौतियों के बीच शुरू होगा, जिनमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, महंगाई को काबू में रखना और एक्सचेंज रेट को स्थिर रखना शामिल है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.