UP: स्कूलों में छुट्टी के लिए नया निर्देश जारी, मोबाइल एप के जरिए टीचरों को मिलेगा अवकाश
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के सरकारी और माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों को लेकर प्रशासन की तरफ से नया निर्देश जारी किया गया है. इसके अंतर्गत अब से स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों व दूसरे स्टाफ को छुट्टी की सारी प्रक्रिया को मोबाइल एप से जोड़ दिया गया है. ऐसे में अगर किसी टीचर को छुट्टियों के लिए आवेदन करना है तो इसकी स्वीकृति की सारी प्रक्रिया इसी मोबाइल एप के माध्यम से की जाएगी. उत्तर प्रदेश स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद की ओर से छुट्टियों को लेकर सभी स्कूलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
स्कूल महानिदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अब से माध्यमिक शिक्षा द्वारा संचालित प्रदेश के सभी राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में टीचरों और दूसरे स्टाफ की छुट्टियों की सारी प्रक्रिया मोबाइल एप पर होगी. इन स्कूलों में कार्यरत टीचरों एवं शिक्षा से जुड़े कर्मचारी अवकाश के लिए इसी मोबाइल एप पर आवेदन देंगे और इसी एप पर उन्हें अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी.
एनआईसी यूपी द्वारा संचालित मानव संपदा पोर्टल के तहत टीचरों व कर्मचारियों के लिए एंड्राइट एप बेस्ट प्रणाली विकसित की गई है. सभी टीचरों को निर्देश दिया गया है कि अब से उन्हें अवकाश के लिए आवेदन या उसकी स्वीकृति के लिए इस एप पर जानकारी देनी होगी. मानव संपदा एंड्राइड एप बेस्ड सिस्टम को अपने एंड्राइट मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है या फिर मानव संपदा वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन दिया जा सकता है.
Also Read: UP: सीएम योगी की सुरक्षा में हुई चूक, कई अधिकारियों को किया गया तलब