अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप पर नया अभियोग, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। अमेरिका की संघीय सरकार ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुए कैपिटल हिल दंगों के संबंध में ट्रंप के खिलाफ नया अभियोग दायर किया है। यह अभियोग पहले के मुकाबले सीमित आरोपों के साथ लाया गया है, जिसमें चुनावी नतीजे पलटने के प्रयासों से जुड़े कुछ आरोप हटा दिए गए हैं।

इससे पहले, अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने एक फैसले में पूर्व राष्ट्रपतियों को कुछ अभियोगों से छूट दी थी, जिसके बाद यह नया अभियोग दायर किया गया है। इसमें ट्रंप पर लगाए गए गंभीर आरोपों को सीमित कर दिया गया है, हालांकि ट्रंप ने इस नए अभियोग को भी एक साजिश बताया है। ट्रंप ने इसे उनके खिलाफ “निशाना साधने” की एक और कोशिश करार देते हुए इसे तुरंत खारिज करने की मांग की है।

अमेरिकी चुनाव से पहले यह नया अभियोग ट्रंप की राजनीतिक स्थिति पर गहरा असर डाल सकता है, जबकि उनके समर्थक इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं।

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन पर वार्ता, रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.