नेपाल में नई सरकार: चौथी बार प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली, पीएम मोदी ने दी बधाई
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली ने सोमवार को चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, ओली ने अपने मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों को शामिल करने की घोषणा की, जिनमें से चार दलों के नेताओं को प्रमुखता दी गई है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
इस महत्वपूर्ण अवसर पर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ओली को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने के लिए साथ में काम करने के लिए उत्सुक, जिससे दोनों देशों का परस्पर सहयोग और अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि को आगे बढ़ाया जा सके।”
राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद ओली की वापसी
नेपाल ने हाल के वर्षों में निरंतर राजनीतिक अस्थिरता का सामना किया है। पिछले 16 वर्षों में नेपाल में 14 सरकारें बनी हैं। ऐसे में ओली की चौथी बार प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है।
प्रचंड नहीं हासिल कर पाए विश्वास मत
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत खो दिया था, जिसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
नेपाली कांग्रेस का समर्थन
केपी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अगला प्रधानमंत्री बनने का दावा पेश किया था। उनके पास प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों का समर्थन है, जिनमें सीपीएन यूएमएल के 77 और नेपाली कांग्रेस के 88 सदस्य शामिल हैं।
मंत्रिमंडल का गठन
प्रधानमंत्री ओली के कार्यालय के अनुसार, आज ही एक छोटा मंत्रिमंडल भी गठित किया जाएगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के भी सरकार में शामिल होने की संभावना है, जिनमें राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, जनमत पार्टी और नागरिक मुक्ति पार्टी शामिल हैं। बता दे, केपी शर्मा ओली पहले 2015 से 2016, फिर 2018 से 2021 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। उनके पिछले कार्यकाल में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके प्रधानमंत्री पद के लिए दावे को असंवैधानिक बताया था।