महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन, देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली CM पद की शपथ, शिंदे और पवार बने डिप्टी सीएम
Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों की सियासी उथल-पुथल के बाद गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 को महायुति गठबंधन की नई सरकार का गठन हो गया। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य समारोह में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने तीनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले की सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि फडणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
आजाद मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, महायुति के वरिष्ठ नेता, और कई राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे। अंतिम समय तक अटकलों के बावजूद एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करते हुए शपथ ली।
महायुति गठबंधन की बैठक और सरकार बनाने की प्रक्रिया
बुधवार, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इसके बाद महायुति गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर समर्थन पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधिमंडल में फडणवीस, शिंदे, और अजित पवार शामिल थे।
विधानसभा चुनाव में महायुति को बहुमत
गौरतलब है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, और 23 नवंबर को रिजल्ट आए थे। जिसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की। इसमें शिंदे गुट की शिवसेना को 57, अजित पवार गुट की एनसीपी को 41, और बीजेपी को सर्वाधिक सीटें मिलीं। दूसरी ओर, विपक्षी महाविकास अघाड़ी (MVA) को मात्र 46 सीटों पर जीत मिली।
महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी पहुंचे थे। आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी ने शिरकत की। इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम वीआईपी पहुंचे हैं।
Also Read: PROBA-3 Mission: ISRO ने फिर रचा इतिहास, PROBA-3 मिशन सफलतापूर्वक किया लॉन्च