यूपी के छह जिलों में होमगार्ड्स के लिए नई सुविधाओं की सौगात, मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया भूमि पूजन

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज विभिन्न आवासीय प्रशिक्षण कार्यालय एवं प्रशासनिक भवनों का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।

उन्होंने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यालय पर टाइप-ए और टाइप-बी के 24 बहुमंजिला भवनों का निर्माण किया जाएगा। यह भवन तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए बनाए जाएंगे। टाइप-ए में दो कमरों और टाइप-बी में तीन कमरों की व्यवस्था होगी।

63.84 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कौशांबी, महराजगंज, बांदा, शामली, वाराणसी, और गोरखपुर जैसे जिलों में जिला/मंडल कार्यालयों और मंडलीय प्रशिक्षण केंद्रों के निर्माण का भी शिलान्यास किया। इन भवनों के निर्माण में लगभग 63.84 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब विभाग में कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन निर्माण का शिलान्यास किया जा रहा है। गोरखपुर में बनने वाले प्रशिक्षण केंद्र से होमगार्ड जवानों को बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी, जिससे विभाग को कुशल और सक्षम जवान उपलब्ध हो सकेंगे।

मंत्री के निर्देशों पर होगी प्राथमिकता से कार्रवाई

प्रमुख सचिव होमगार्ड्स राजेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए सभी कार्य प्राथमिकता से और समय पर पूरे किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर डीजी होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य, आईजी धर्मवीर, और विवेक कुमार सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में शुरू हुई JPC की बैठक, वक्फ संशोधन विधेयक पर हो रही चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.