यूपी में नई आबकारी नीति को मंजूरी, महंगी होगी शराब, ठेकों की लाइसेंस फीस में भी होगी बढ़ोत्तरी

Sandesh Wahak Digital Desk : मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें से एक शराब की कीमतों में बढ़ोत्तरी का भी है।

कैबिनेट बैठक में विदेशी शराब, मॉडल शॉप के बेसिक लाइसेंस फीस में भी 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के फैसले पर मुहर लगाई गई। इस दौरान आबकारी पॉलिसी को नए संशोधनों के साथ 1 अप्रैल 2024  से 31 मार्च 2025 तक लागू किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इससे पहले कहा था कि बैठक में कुल 20 प्रस्ताव आए थे। जिनमें से 19 को मंजूरी दे दी गई है।

आबकारी पॉलिसी में बदलाव

मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मीटिंग में वाइन प्लांट्स के संबंध में भी प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। फलों से वाइन बनाने के लिए वाइन के अन्य प्रकारों (सेब, सफेद अंगूर, नाशापाती) से बनाने हेतु नियमावली मे संशोधन को भी मंजूरी दी गई है।

इसके तहत 4 श्रेणियां होंगी:

  • 25% से 36% स्ट्रेंथ की मदिरा अब शीरे से निर्मित होगी
  • ग्रेन निर्माण मदिरा में अब 42.8% स्ट्रेंथ के साथ 36% स्ट्रेंथ की मंजूरी
  • प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों का ई-नवीनीकरण होगा
  • देशी शराब के कोटे को 10% बढ़ाया गया

यूपी में कितने बढ़ेंगे शराब के दाम

यूपी सरकार का सबसे बड़ा फैसला शराब के दाम बढ़ाने को लेकर है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में वर्ष 2024-25 में विदेशी और देशी शराब की कीमतों में 5 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके साथ ही मॉडल शॉप का लाइसेंस लेना भी महंगा होने वाला है। फैसले के मुताबिक बेसिक लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.