अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए जारी हुआ नया फरमान, बिना बुर्का टैक्सी में बैठने पर लगी रोक
Sandesh Wahak Digital Desk: अफगानिस्तान में तालिबान ने जब से सत्ता संभाली है, तब से तभी से कट्टरपंथी विचारधारा वाले फरमान जारी होते रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा नुकसान अफगानी महिलाओं को उठाना पड़ा है, जहां महिलाओं को ब्यूटी सैलून में जाने पर रोक, बाजार में जाने पर रोक, बुर्का पहनने की अनिवार्यता, शिक्षा से महिलाओं को महरूम रखने जैसे कई फरमान तालिबान जारी कर चुका है।
अब इस कड़ी में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने एक और फरमान जारी किया है, यह फरमान भी महिलाओं से जुड़ा है। बता दें अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने महिलाओं के दमन का एक और कदम उठाया है। अब नए फरमान में अब महिलाओं को बगैर बुर्का पहने टैक्सी तक में बैठने पर रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार हेरात के एक टैक्सी ड्राइवर की मानें तो अब वह ऐसी महिलाओं को अपनी गाड़ी में नहीं बैठाता है, जो बुर्के से पूरी तरह न ढंकी हों। अगर बगैर बुर्का पहने किसी महिला को बैठाया तो तालिबान लड़ाके ड्राइवर को ही पीट रहे हैं, इसके साथ ही वाहन भी जब्त कर लेते हैं।
Also Read: ब्रिटेन के बैंकों में रोज बंद हो रहे एक हजार खाते, सांसदों के अकाउंट्स भी शामिल, जानें वजह